
घाटमपुर। कोतवाली क्षेत्र के परास गांव में बीते रविवार को गुड़ बनाने के लिए लगाए गए प्लांट के मालिक किसानों का लाखों का भुगतान किए बिना भाग गए। बुधवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में घाटमपुर तहसील परिसर पहुंचे किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौप कार्रवाई की मांग की हैं। भरतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह ने किसानों के साथ बुधवार दोपहर घाटमपुर तहसील परिसर पहुंचकर तहसीलदार सत्यप्रकाश को ज्ञापन देकर बताया कि बीते रविवार को परास गांव किनारे स्थित तीन गुड़ प्लांटों के मालिक सैकड़ो गन्ना किसानों का लाखों रुपये भुगतान किए बिना भाग गए। गुस्साए किसानों ने घाटमपुर थाने में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं। बताया कि पुलिस ने अब तक उन लोगों को गिरफ्तार नही किया हैं।
सभी किसानों ने तहसीलदार से कार्रवाई करने की मांग की हैं। इस दौरान यहा घाटमपुर तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह राजावत,नगर अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह राजावत (ऐडवोकेट) अशोक, रामसिंह, अनुज, रामौतार, छोटे आदि किसान मौजूद रहे।