कानपुर : शातिर मोबाइल लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर। कलक्टरगंज थाने की पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे को अरेस्ट कर लिया। कलक्टरगंज में पनकी किनासी अमन श्रीवास्तव से मोबाइल लूट हुई थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लूट के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को अरेस्ट करने के साथ ही मोबाइल भी बरामद कर लिया है। एसीपी कलक्टरगंज निशंक शर्मा ने बताया कि पनकी गंगागंज निवासी अमन श्रीवास्तव से 2 अगस्त को कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट हो गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही अमन की तहरीर पर कलक्टरगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इसके बाद सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

थाने के दरोगा गौरव अत्री, जितेन्द्र कुमार और अरुण कुमार की टीम ने सर्विलांस की मदद से शातिर लुटेरे 175/बी रेलवे लाइन रणजीत नगर थाना नजीराबाद निवासी 22 वर्षीय मनीष कुमार गौतम को अरेस्ट कर लिया। शातिर के पास से लूट का मोबाइल भी बरामद हो गया।

वहीं पुलिस ने गुरुवार को मनीष को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने मनीष और उसके घर परिवार की जांच की तो किसी को कोई अपराधिक रेकॉर्ड सामने नहीं आया। मनीष अपनी गलत संगत के चलते मोबाइल लुटेरा बन गया था। राह चलते मोबाइल लूटने के बाद मनीष उसे बेचकर अपने शौक पूरे करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले