दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। किसान की जमीन हड़पने के आरोप में भाजपा से निष्काषित किये गये बाल संरक्षण आयोग के सदस्य प्रियरंजन दिवाकर उर्फ आशू के घर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा करने पहुंच गयी। परिजनों की मौजूदगी में उसके मैनपुरी और कानपुर निवासी पर पहुंची पुलिस ने डुग्गी पिटवा कर नोटिस चस्पा किया।
इस दौरान मुनादी भी करायी गयी लेकिन सिर्फ दिखावे के लिये कही न कहीं उसका रसूख चकेरी पुलिस पर दिखा। हालाकिं पुलिस अफसरों ने नोटिस चस्पा होने की जानकारी से इंकार किया। चकेरी के किसान बाबू सिंह की दस करोड़ की जमीन को तीन करोड़ में एग्रीमेंट करके चेक छीन लेने बाद में एक बिल्डर को जमीन दिलाकर पच्चीस लाख रूपये डकराने के आरोपों से घिरे पूर्व भाजपा नेता के धोखे से आहत होकर बाबू सिंह ने 23 सितम्बर को ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी थी। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नोयडा के बिल्डर समेत तीन लोगों को जेल भेजने के बाद पुलिस प्रियरंजन की तलाश में कई जिलों में खाक छान रही है लेकिन वह हाथ नहीं लग रहा है।
पुलिस ने कोर्ट से फरारी का वारंट लेने के बाद आज उसके श्याम नगर घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। अब अगर एक माह के अंदर आरोपी सरेंडर नहीं करता या पुलिस नहीं पकड़ पाती है तो घर की कुर्की की जायेगी। चकेरी पुलिस मुनादी कराते हुए पूर्व भाजपा नेता के घर पहुंची चुपचाप नोटिस चस्पा कर दिया। इस दौरान परिजन दूसरे मकान में थे। बताया जा रहा है प्रियरंजन के दूसरे मकान में परिजन रहते है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X