कानपुर : गेहूं के खेत में गोकशी के पड़े अवशेष को पुलिस ने फावड़े से दबवाए

कानपुर । घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के राम गंगा नहर किनारे रातेपुर गांव के पास गेंहू के खेत में मिले गाय के अवशेष खेत में पड़ा खून और गर्दन, पैर,आदि पड़ा मिला तो ग्रामीणों ने इसका विडियो बनाकर सोसल मीडिया में वायरल कर दिया जानकारी पर पहुंची साढ़ पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही तो नही की लेकिन पशुचित्सक डॉक्टर लालप्रताप सिंह के पहुंचने के पहले साढ़ पुलिस ने घटना स्थल का सबूत मिटा दिया न ही खेत में पड़ा खून दिखाई दिया और न ही कोई अवशेष सिर्फ पैर का टुकड़ा ही मिला जिसको डॉक्टर ने पोस्ट मार्टम के लिए भेजा वायरल विडियो में साफ दिख रहा था की एक गेंहू के खेत में खून पड़ा हुआ है और गाय के कटे हुवे अवशेष बिखरे पड़े हुवे है ग्रामीणों का कहना है ।

यहां पहले और भी गाय काटी गई है साढ़ पुलिस ने मीडिया के पहुंचने के पहले ही कटे हुवे गोवंश के टुकड़ों को नहर में बहा दिया और कुछ अवशेष फावड़े से खेत में दफनवा दिया ग्रामीणों का कहना है यहां सुनसान जगह में पहले भी गोकसी हुई है साढ़ एसओ सच्चिदानद ने बताया की रातेपुर गांव में नहर किनारे गाय के कटे हुवे अवशेष मिले हैं जिनको एक गड्ढे में दफनवा दिया गया उसके बाद जांच की जा रही है जल्द से जल्द जांच करके कानूनी कार्रवाई की जायेगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट