कानपुर : ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त ने किया मंथन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। यातायात माह में इस बार ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान ही नहीं काटेगी बल्कि नियम तोड़ने पर परिजनों को बुलाकर उन्हें भी समझायेगी। पुलिस लाइन में यातायात माह को लेकर हुई बैठक में नाबालिग बच्चों के हाथ में कार या बाइक थमाने वाले अभिभावकों को इस बार जागरूक किया जायेगा।

इसके अलावा स्कूल, कालेज, सिनेमाघरों के साथ मॉल में ट्रैफिक रूल्स को लेकर पुलिस विशेष रूप से अभियान चलायेगी। बता दे कि शहर में ट्रैफिक उलघन्न के मामले और रॉग साइड वाहन चलाने के मामले अक्सर देखे जाते है इसके अलावा जाम के झाम का कलंक भी कानपुर के माथे पर लगा हुआ है। टाटमिल के जाम में एम्बुलेंस के फंसने से हुई मौत हो या घाटमपुर के जाम में एम्बुलेंस फंसने से मरीज की मौत का मामले ने यातायात व्यवस्था की जमकर फजीहत करायी थी।

पुलिस आयुक्त डॉ आर के स्वर्णकार का पूरा फोकस यातायात माह में सिर्फ जागरूकता या अभियान के नाम पर खानापूर्ति करने का न हो इसके लिये अफसरों को कई टिप्स दिये। ट्रैफिक डीसीपी सलमान ताज पाटिल को शहर में कई और स्थानों पर डायवर्जन समेत शहर के प्रस्तावित रूटों पर ई रिक्शों के बंद करने से पूर्व अन्य व्यवस्थाओं को भी देखने को कहा गया है। फिलहाल फौरी तौर पर तय हुआ है नाबालिग बच्चों या छात्रो को वाहन थमाने वाले अभिभावकों को भी मौके पर बुलाया जायेगा ताकि उन्हें यातायात नियम और उनका वक्त कितना कीमती है इसका अहसास हो सके। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना