
कानपुर। पुलिस का काम फरियादियों की मदद करना है फिर चाहे वह गरीब हो या रसूखदार। यह बात पुलिस आयुक्त डॉ आर के स्वर्णकार ने महिला थाने के निरीक्षण कि दौरान कही। सोमवार की दोपहर सीपी अचानक महिला थाने पहुंच गये। यहां महिला बैरक के पास पुरूष पुलिसकर्मियों को देखकर उनका पारा चढ़ गया।
आनन फानन में थाने में सब कुछ व्यवस्थित किया जाना लगा। महिला थाने की प्रभारी से महिलाओं की समस्याओं पर क्या कार्यवाही हुई इस पर कई सवाल दागे। उसके बाद मुकदमों की जानकारी ली ज्यादातर मामले पति पत्नी से जुड़े ही सामने आये।
सीपी ने बैरक, समेत थाने के सभी हिस्से का निरीक्षण कर ताकीद की कि थाने आने वाले हर फरियादी की समस्या को सुनकर निस्तारण किया जाये।