कानपुर। पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी चोरी के आरोप में फंसाने को लेकर पीड़ित परिवार ने कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में एक प्रेसवार्ता की। ग्वालटोली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले बुजुर्ग विधवा महिला कैसर जहां पत्नी स्व0 रईस आलम मकबरा ग्वालटोली निवासी ने बताया कि उसका पुत्र ई रिक्शा चलाता है और पूरे परिवार का भरण पोषण करता है। पारिवारिक विवाद के चलते उसे फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया था जो कि न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित महिला ने बताया कि हाल में बर्रा क्षेत्र में एक चोरी घटना घटित हुई थी।
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ अज्ञात लोग चोरी करते हुए दिखे गए और जिसका वीडियो सोशल मीडिया वअखबारों में चर्चित रहा। क्राइम ब्रांच दरोगा नीरज सिंह ने ग्वालटोली के कांस्टेबल नौशाद के संपर्क किया और उसने भी कहा कि घटना वाले दिन वह पुलिस के साथ मे ही एक शिनाख्त कराने आया हुआ था, वावजूद इसके दरोगा नीरज मानने को तैयार नही। पुलिस की कार्यशैली और जबरन मुकदमे में फंसाने को लेकर पीड़ित मोहशीन की माँ कैसर जहां ने ग्वालटोली थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर ने निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।