कानपुर में लुटेरों संग पुलिस की मुठभेड़: तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

कानपुर: सेन पश्चिम थाना क्षेत्र में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के चलते एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वहीं दो अन्य भागने लगे जिसे बाद में पुलिस ने घेरकर उनको भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मुठभेड़ में तीन बदमाश पकड़े गए। पकड़े गए तीनों ही आरोपितों ने चोरी की कई वारदातों को कबूला है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकित शर्मा ने सोमवार को बताया कि बीते काफी समय से दक्षिण क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाएं हो रही थी। इसको लेकर रविवार की देर रात सेन पश्चिम थाना पुलिस वाहन चेकिंग लगाकर सर्च अभियान चला रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर तीन संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।

पुलिस टीम ने किसी तरह से अपना बचाव किया और बदमाशों का पीछा करते हुए उन्हे आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन बदमाश नहीं माने। इस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की और पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जिसके पैर में गोली लगी। बाकी दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले।

हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन दोनों को भी धर दबोचा। पकड़े गए तीनों बदमाश कन्नौज जिले के रहने वाले रोहित उर्फ राहुल, अश्विनी और बृजेश हैं। पकड़े गए आरोपितों ने चोरी की कई घटनाएं कबूली है। बदमाशों के पास से तीन तमंचे दो खाली कारतूस छह जिंदा कारतूस और लूट की गई एक चेन के साथ कुछ नकदी बरामद हुई है। इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें