कानपुर | पुलिस अधिकारियों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर कानपुर में प्रतिबंधित सिगरेट की तस्करी का खुलासा किया। पुलिस अधिकारियों ने यशोदानगर में चौरसिया पान स्टोर, शिव जर्दा एवं जनरल स्टोर, माँ दुर्गा जर्दा एवं जनरल स्टोर; से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सिगरेट बरामद किए।
ज़ब्त किए गए सिगरेट ब्रांडों में शामिल एस्से लाइट, एस्से गोल्ड, जेरम ब्लैक, मोंड, मोंड डुअल बर्स्ट, एस्से डबल शॉट, एस्से स्पेशल गोल्ड, बी एंड एच ब्लू गोल्ड, मार्लबोरो, मार्लबोरो गोल्ड, डनहिल स्विच, गुडांग गरम और पेरिस है। देश से आयी रिपोर्टों के मुताबिक़ सिगरेट को बांग्लादेश और कंबोडिया से तस्करी करके भारत लाया जाता है। मुख्य संदिग्धों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
इन घटनाओं के बारे में ग्राहक चेतना ट्रस्ट के प्रिंसिपल ट्रस्टी सुरेश कौशिक ने कहा, हम कानून प्रवर्तन एजेंसी की सराहना करते हैं। भारत में जाली/प्रतिबंधित सामान के बारे में ग्राहकों की जागरुकता और शिक्षा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कानपुर में कई दुकानों पर छापेमारी की गई। यशोदानगर के चौरसिया पान स्टोर, शिव जर्दा एंड जनरल स्टोर एवं मां दुर्गा जर्दा एंड जनरल स्टोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।