कानपुर। साढ़ पुलिस का सराहनीय कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां पर बाइक से कानपुर जा रहे व्यापारी का बैग रास्ते में कही पर गिर गया था, बैग में डेढ़ लाख रुपए नगद थे। व्यापारी ने घटना की सूचना साढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने महज दो घण्टे में बैग को ढूढकर व्यापारी को बैग समेत डेढ़ लाख रुपए सौपे है।
कानपुर के किदवई नगर निवासी व्यापारी अभिषेक यादव ने बताया कि उनकी सरिया की थोक की दुकान है। मंगलवार देर शाम वह बाइक से जहानाबाद क्षेत्र में स्थित दुकानों ने कलेक्शन के रुपए लेकर वापस लौट रहे थे, तभी बिरहर और साढ़ के बीच में बैग रास्ते में गिर गया।
जिसके बाद व्यापारी ने घटना की सूचना साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ बैग की खोजबीन शुरू की थी। पुलिस ने साढ़ बिरहर गांव के बीच रास्ते में पेट्रोलिंग की, तो एक घंटे के बाद पुलिस को सड़क के किनारे व्यापारी का बैग पड़ा मिला है।
पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो बैग के अंदर लगभग डेढ़ लाख रुपए समेत कागजात पड़े थे। जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी अभिषेक को बुलाकर बैग समेत डेढ़ लाख रुपए सौंपा है। बैग और रुपए पाकर व्यापारी का चेहरा खिल उठा। साढ़ थाना प्रभारी सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि व्यापारी को उसका बैग और रुपए वापस सौंप दिया गया है।