एक्शन में कानपुर पुलिस: किया एक और और बड़ा इनकाउंटर, कहा-अब बदमाशो की खैर नहीं…

अभिषेक त्रिपाठी 

कानपुर। लगातार सोलहवें इनकाउंटर में भी कानपुर पुलिस का निशाना नहीं चूका। अबकी बार कैंट थाने की पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे धर दबोचा। इनकाउंटर की घटना हर बार की तरह सुबह तड़के हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को आधी रात के बाद सूचना पर क्रिमिनल्स की सर्च में निकली पुलिस पार्टी का इनामी बदमाश शादाब से आमना-सामना हो गया।

बचकर भागने की कोशिश में आरोपी ने फायर किया… तो पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली भागते हुए क्रिमिनल शादाब के दाएं पैर में जा लगी। बताया गया कि शादाब एक नाटोरियस क्रिमिनल है। उसपर विभिन्न थानों से चेन लूट और राहजनी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 40 = 46
Powered by MathCaptcha