कानपुर। चकेरी में किसान बाबू सिंह के सुसाइड मामले में परिजनों ने आज शहर आ रहे मुख्य सचिव से मिलकर गुहार लगाने की बात कही है। न्याय संघर्ष समिति के अध्यक्ष के जरिये मुख्य सचिव से मिलकर भाजपा नेता प्रियरंजन आशु दिवाकर और अन्य आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की जायेगी।
हालाकिं देर शाम तक परिजनों खुलकर कुछ नहीं कहा था वहीं पुलिस की पांच टीमों ने फतेहपुर, नोयडा, प्रयागराज, मैनपुर समेत अन्य जिलों में दबिश दी है। लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे है। पूरे मामले में परिजनों ने सवाल उठाया कि आरोपियों की गिरफ्तारी तो आज नहीं तो कल हो जायेगी लेकिन फर्जीवाड़ा करके बाबू सिंह से जिन पांच जमीनों की रजिस्ट्री करायी गयी है क्या वह परिवार को वापस मिलेगी।
वहीं क्योंकि करोड़ों रूपये का चेक देकर जमीन की बैनामा कराने के बाद चेक वापस ले लिया गया न तो कैश पैसा दिया गया न खाते में भेजा गया जिससे एक बात तो साफ है कि आरोपियों ने भाजपा नेता के संरक्षण में पूरा कुचक्र रचा था जिसका मास्टर मांइड बाबू सिंह का रिश्तेदार और प्रियरंजन आशु दिवाकर था।
परिजनों का यह भी आरोप है कि सत्ता का संरक्षण मिलने के कारण ही जमीन पर कब्जा होता रहा लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी। क्योंकि जमीनों की रजिस्ट्री दूसरे के नाम हो चुकी थी। सुसाइड के बाद से परिजनों को गिरफ्तारी और जमीन या पैसा वापस मिले इसकी मांग लगातार की जा रही है।