कानपुर : किसान बाबू सिंह सुसाइड केस में आरोपी के घर पुलिस ने मुनादी कर चस्पा किया नोटिस

कानपुर। चकेरी में किसान बाबू सिंह के आत्महत्या करने का मामले में गुरुवार को चकेरी पुलिस ने आरोपित जितेंद्र यादव के घर में कुर्की का नोटिस चस्पा किया। आरोपित मृतक किसान का भतीजा है। आरोपित पर भाजपा नेता प्रियरंजन दिवाकर आशू के साथ मिलकर किसान की जमीन कब्जाने का आरोप है। जिस मामले में आरोपित फरार चल रहा है।चकेरी गांव निवासी किसान बाबू सिंह ने बीते नौ सितम्बर को रेलवे ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या कर ली थी।

उन्होंने भाजपा नेता प्रियरंजन दिवाकर पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाकर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने उनकी पत्नी बिटान की तहरीर पर भाजपा नेता डा. प्रियरंजन दिवाकर, भतीजे जितेंद्र, बबलू यादव, राहुल जैन, मधुर पांडेय व शिवम सिंह के खिलाफ चकेरी थाने में धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने, आत्महत्या के प्रेरित करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिस मामले में आरोपित फरार चल रहे है। गुरुवार को चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने आरोपित जितेंद्र यादव के चकेरी गांव स्थित घर में कुर्की का नोटिस (सीआरपीसी की धारा 82) चस्पा किया।

साथ ही आरोपित बबलू यादव के गांव में डुगडुगी बजाकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने ऐलान किया। साथ ही यह बताया कि आरोपित जितेंद्र यादव के खिलाफ एक लाख रुपए का ईनाम है।थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे बताया कि आरोपित जितेंद्र यादव निवासी चकेरी गांव के घर में भी कुर्की का नोटिस चस्पा कर डुगडुगी बजवाई गई है।

आरोपित जितेंद्र यादव मृतक किसान बाबू सिंह का भतीजा है।अगर आरोपित 30 दिन के भीतर न्यायालय में हाजिर नहीं होते है तो उनकी सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें