कानपुर | 24 घंटे सड़कों पर तैनात पुलिस कई बार हादसों में घायल होने वाले लोगों को प्राथमिक उपचार नहीं दे पाती है। इसी अहम विषय को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट आह्वान पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं वामा सारथी संस्था द्वारा जागरूकता शिविर पुलिस लाइन सभागार में आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर लखन शुक्ला ने बताया कि किसी हादसे के बाद पहला घंटा पीड़ित के लिए कुछ करने का गोल्डन अवसर होता है। इस दौरान प्राथमिक उपचार मिलने पर घायल के बचने की संभावना बढ़ जाती है।
पुलिसकर्मी इस काम को करने के लिए सबसे अधिक उपयुक्त इसलिए पुलिसकर्मियों को सही जानकारी देकर प्रशिक्षित करना आवश्यक है। चार दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण में पहले दिन लगभग 250 पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें डायल 112 और पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने बताया कि प्रशिक्षण के तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा पुलिस कर्मियों को 22 से 25 फरवरी तक दुर्घटना और आपदा प्रबंधन सहित अन्य गुर सिखाए जाएंगे। कार्यशाला में अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पुलिस कर्मियों का बेसिक लाइफ सपोर्ट में प्रशिक्षित होना आवश्यक है।