कानपुर : नकली नोट छापने वालो का विदेशी कनेक्शन खंगाल रही पुलिस

कानपुर। नकली नोट छापने वाले शातिरों के कनेक्शन खंगालने में जुटी क्राइम ब्रांच को कई अहम जानकारियां मिली है। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन तीनों जालसाजों ने नकली नोट छापने का प्लान बनाने के बाद करीब पांच लाख रूपये खर्च करके पूरा प्लांट लगाया था। यह पैसा सौरभ ने फाइनेंस किया था। पूछताछ में आरोपियों ने कई और अहम खुलासे किये है। क्राइम व गोविन्द नगर पुलिस ने विमल नाम के ठग को पकड़ा था जिसके पाससे नकली जरिये पूरे रैकेट तक पुलिस पहुंची। पुलिस ने विमल समेत कुंअर अनुज कुमार, सौरभ को पकड़ा था इनके पास से करीब पौने पांच लाख के आसपास नकली करेंसी बरामद हुई थी।

क्राइम ब्रांच ने किया था तीन आरोपियों को गिरफ्तार।

गुडवर्क में शामिल एक पुलिस अफसर की माने तो जैसे ही पुलिस ने फिरोजाबाद में दबिश देकर पूरे रैकेट को पकड़ा तो सौरभ ने पुलिस वालों को ही पचास लाख का ऑफर दे दिया था। यही नहीं इनके पास से जो उपकरण बरामद हुए वह सभी इंपोर्ट करके मंगाये गये थे। जिस प्रिंटर से नकली नोट छापते थे उसमें एक 18 गुणे 33 इंच की सीट पर एक साथ पांच सौ, दो सौ के आठ से दस नोट एक बार में छाप सकते थे।

यह प्रिंंटर सौरभ ने इंपोर्ट कराया था। पूरा प्लाँट करीब पांच लाख के आसपास लगाया गया था। जिसके बाद यह लोग नोट छाप कर मार्केट में उतार रहे थे। कब कहां किस मार्केट में पैसा पहुंचाया गया, इनके साथ और कौन कौन लोग है इसकी जानकारी जुटाने के लिये पुलिस आरोपियों को रिमांड पर भी ले सकती है। वहीं घटना का खुलासा होने के बाद फिरोजाबाद अपुलिस भी सक्रिय हो गयी और स्थानीय पुलिस से संपर्क करके पूरे प्रकरण की जानकारी मांगी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक