कानपुर। नजीराबाद के सरदार आया सिंह कांप्लेक्स की पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पर संचालित तीन स्पा सेंटरों में एडिशनल डीसीपी दक्षिण की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापेमारी की। जहां स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का काम चल रहा था। पुलिस ने तीन स्पा सेंटरों की संचालिकाओं समेत 13 युवतियों और सात युवकों को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार युवकों में एक पालीटेक्निक का लेक्चरर और स्टैटिक टीम में मजिस्ट्रेट है। तीनों स्पा सेंटरों से भारी मात्रा में आपत्ति जनक सामग्री, 35,780 रुपये की नकदी व नौ मोबाइल बरामद हुए है। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड को नजीराबाद रामकृष्ण नगर आईडीबीआई बैंक के ऊपर वाली मंजिल में गुडलक, कोको पाल्म,और पाल्म ट्री के नाम से संचालित तीन स्पा सेंटरों में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद गुरुवार को एडिशनल डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने एसीपी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह, एसीपी स्वरूप नगर वृजनारायण सिंह, गोविंद नगर व स्वाट टीम के साथ छापेमारी की तो भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी करके सभी को पकड़ा। महिला दरोगा और सिपाहियों की मदद से तीन स्पा सेंटरों में तलाशी कराई गई। जहां से पुलिस टीम को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस ने स्पा सेंटरों की संचालिकाओं समेत कुल 13 युवतियों और गोविंद नगर के नितिन, वरुण कुमार, सुनील, ग्वालटोली खलासी लाइन के जसवीर सिंह, प्रेम नगर के राम प्रजापति, ललपुरा हमीरपुर का सूरज,लखनपुर विकास नगर का पीयूष मालवी को गिरफ्तार किया गया है। पीयूष पॉलिटेक्निक में व्याख्याता (लेक्चरर) के पद पर तैनात है और निकाय चुनाव में बन स्टैटिक टीम में मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर भी हैं। शुकवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।