कानपुर : महिला से हुई लूटपाट का पुलिस ने किया खुलासा

कानपुर। सात दिन पूर्व बिठूर के पेम गांव के पास भतीजे के साथ शादी समारोह से लौट रही महिला के साथ हुई लूटपाट का बिठूर पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से लूट के जेवर समेत मोबाइल, बाइक बरामद हुई है। लूट तीन युवकों ने मिलकर की थी बाकी के दो युवक रैकी कर रहे थे। पुलिस ने पांचों को जेल भेजा है। एडीसीपी आकाश पटेल ने घटना के सम्बंध में वार्ता कर खुलासे की जानकारी दी।

बिठूर के पेम गांव के करीब 15 दिसम्बर को असलहाधारी बदमाशों ने भजीजे आशू के साथ जा रही उषा देवी को तमंचा अड़ा कर मंगलसूत्र, कॉन के टाप्स, चेन और मोबाइल समेत नकदी लूट ली थी। घटना के बाद बिठूर पुलिस ने कई घंटे तक पीड़ित से ही पूछताछ कर मामले को चोरी बताते रहे। बाद में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था।

गांव की तरफ जाने वाले सभी रूट पर लगे कुछ कैमरों से पुलिस को बदमाशों की कुछ जानकारी मिली थी।सुरागकशी करते हुए पुलिस ने मंधना के पास पांच बदमाशों को दबोच लिया। एडीसीपी ने बताया कि लूट तीन बदमाशों ने मिलकर की थी बाकी के दो बदमाश बाइक से रैकी कर रहे थे। पुलिस ने इस घटना में सूरज सिंह, मोहसिन, अंकित गुप्ता, अनुराग सिंह और फिरोज नाम के युवक को दबोचा ये सभी कल्याणपुर, रहने वाले है। इनके पास से मंगलसूत्र और चेन का टुकड़ा, मोबाइल, बाइक , तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों पर पहले से कई मुकदमें दर्ज है।

इनके वारदात करने का तरीका भी शातिराना है। ये गेस्ट हाउस या जहां कार्यक्रम हो रहा होता वहां सक्रिय हो जाते है जैसे ही कोई महिला अकेला या किसी के साथ बाइक से निकलती है तो दो बदमाश रैकी करते है बाकी के बदमाश पीछा करके लूटपाट करते है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें