कानपुर। दवा करोबारी अमोल भाटिया को बुरी तरह पीटने वाले आरोपी अंकित शुक्ला के परिजनों ने जहां अपनी ही सरकार की पुलिस को कठघरे मेंं खड़ा करना शुरू कर दिया है तो वहीं पुलिस इस मामले में निष्पक्ष होकर आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशे दे रही है। हालाकिं थानेदार से लेकर कई दरोगा और सिपाहियों से करीबी के चलते गिरफ्तारी से पहले अंकित को पुलिस के हर मूवमेंट की जानकारी मिलने की आशंका है।
वहीं इस मामले मेेंं गुरुवार सुबह रायपुरवा पुलिस ने पार्षद के घर पर दबिश दी। पुलिस ने अंकित शुक्ला के पिता से कहा कि पार्षद और उनके पति कहां पर हैं…बता दीजिए। नहीं, तो पुलिस ने अभी दोनों को पकड़ने के लिए 25-25 हजार का इनाम रखा है। नहीं बताने पर यह राशि और बढ़ा दी जाएगी। यह भी कहा कि नहीं बताएंगे, तो कल बुल्डोजर भी घर पर आ जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस की इन सब बातों को सुनने के बाद अंकित शुक्ला की मां को चक्कर आ गया और वो बेहोश हो गईं।