कानपुर : पुलिस ने जब्त किया अवैध शराब से भरा ट्रक, मौके से चालक फरार

कानपुर। हरियाणा से दिल्ली होकर कानपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही एक ट्रक शराब को कमिश्नरी पुलिस ने नवाबगंज थाना क्षेत्र में पकड़ लिया। चालक मौके से भागने में कामयाब रहा, जबकि ट्रक में सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शराब पकड़ने के साथ ही पुलिस ने आबकारी विभाग को सूचना दे दी है। इस पर नवाबगंज पुलिस द्वारा ट्रक को रोककर पूछताछ की गई, तो ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वो चावल लेकर सोनीपत (हरियाणा) से पटना (बिहार) जा रहा है और प्रपत्रों के मांगे जाने पर चावल के परिवहन की बिल्टी प्रस्तुत की।

जब ट्रक में माल का परीक्षण किया गया, तो ट्रक शराब की पेटियों से भरी थी। पेटियों की गिनती की गई, तो 412 पेटियां शराब पाई गई। इसमें 70 पेटी 840 फुल बोतल, हाफ की 200 पेटी कुल 4800 बोतल, क्वार्टर की पेटी 142 कुल 6810 क्वार्टर बोतल शामिल थीं। इसका ट्रक ड्राइवर के पास कोई भी वैद्य प्रपत्र उपलब्ध नहीं था।

एसीपी अकमल खान के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस शराब की पूरी खेप उतरवाकर उसकी गिनती करवा रही है। इंस्पेक्टर रोहित तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इस ट्रक को रोका गया था। उसके पास शराब के परिवहन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है। जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें