कानपुर : अवैध शराब को लेकर चुनावी प्रत्याशियों पर रहेगी पुलिस की नजर

कानपुर। निकाय चुनाव में ब्लैकमनी,अवैध शराब और आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिये पुलिस ने भी अपना तीन कंट्रोलरूम भी शुरू कर दिया है। इसमें आचार संहिता का उल्लंघन या चुनाव संबंधित किसी भी तरह की शिकायत मिलते ही फौरन निस्तारण किया जा सकेगा। पहले दिन की दो स्थानों से शिकायते भी पहुंची। पहली शिकायत काकादेव तो दूसरी भन्नापुरवा की पहुंची जिसमें मानक से ज्यादा वाहनों को लेकर प्रचार की शिकायत की गयी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां किसी भी पार्टी के प्रत्याशी का काफिला नहीं मिला बाद में पता चला की सपा प्रत्याशी के समर्थक बाइकों से निकले थे।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि नवीन गल्ला मंडी समिति नौबस्ता, कैप्टन सुखवासी लाल इंटर कॉलेज घाटमपुर और बाबा रघुनंदन दास इंटर कॉलेज बिल्हौर में तीनों कंट्रोलरूम बनाए जा रहे हैं। जल्द ही तीनों का नंबर जारी होगा।नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट कानपुर नगर के सभी प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में 88 अतिरिक्त त्वरित प्रतिक्रिया बल की तैनाती की है। प्रत्येक अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगी। जो किसी भी तरह की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगी।

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कंट्रोल रूम बना

नगर निकाय निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कमिश्ररेट में संवेदनशील तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर 82 पुलिस टुकड़ी की व्यवस्था की गई है। जो अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगी और सभी तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी।आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए कानपुर पुलिस की ओर से मोबाइल नंबर भी जारी किए जा रहे हैं। आचार संहिता मा उल्लंघन या अन्य किसी शिकायत को फोन या फोटो व वीडियो की माध्यम से की जा सकती है। जल्द ही कंट्रोलरूम का नंबर भी पुलिस जारी करेगी।

निकाय चुनाव पर पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई, आठ पर गैंगस्टर।

निकाय चुनाव में माहौल खराब करने वालों पर पुलिस कमिश्नरेट सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। इस क्रम में सचेंडी पुलिस ने आठ लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इनमें से कईयों पर जमीन कब्जाने और मारपीट समेत रंगदारी व अन्य मुकदमें दर्ज है। सचेंडी इंस्पेक्टर ने शैलेन्द्र ने बताया कि सचेंडी निवासी सोनू, जीतू रवि, शंकर, अवनीश यादव, रामराज, रिशि समेत आठ पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है। इनमें से रवि और अवनीश यादव एक पार्टी के समर्थक बताये जा रहे है। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही इन सभी को गिरफ्तार किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें