
कानपुर। जिले के पुलिस महकमे में उस वक़्त हड़कंप मच गया, ज़ब पुलिस कर्मियों ने अपने ही अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि साहब थाना प्रभारी साहब हम लोगों से क्षेत्र में वसूली करने का दबाव बनाते है। कहते हैं कि क्षेत्र में जाओ पैसे उगाही करो लूटमार करो कुछ भी करो हमको पैसा चाहिए, नहीं दोगे तो साहब से शिकायत करके कार्यवाही करा दूँगा यही नहीं साहब पैसा न देने पर गाली गलौज करते है, अब थाना प्रभारी पर जाँच बैठ गई है थाना प्रभारी का कहना है सभी आरोप असत्य व निराधार है।
ककवन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर अक्षय गौड़, वरुण कुमार, धीरेन्द्र यादव प्रवीन राव, उदयपाल पांडेय महिला कांस्टेबल पूजा चौधरी, सहित समस्त स्टॉफ थाना ककवन ने पुलिस आयुक्त को एक शिकायती पत्र सौपा उस पत्र में कहा गया,”श्रीमान जी थाना प्रभारी बड़े लुटेरे टाइप के है क्षेत्र की जनता इनसे त्रस्त है बिना पैसे लिए कोई काम ही नहीं करते हैं। साहब जनता तो छोड़ दीजिये विभाग भी बहुत त्रस्त और परेशान है। साहब का कहना है कि क्षेत्र में जाओ लूट करो उगाही करो कुछ करो, हमको पैसा चाहिए। अगर पैसा नहीं दोगे तो हम साहब से शिकायत करके कार्यवाही करा देंगे कि यह काम ठीक से नहीं कर रहे है। थाना प्रभारी साहब को ज़ब पैसा नहीं मिलता है तो वह हम सब लोगों को भद्दी भद्दी गलियां बकते है साहब हम लोग थाना प्रभारी से परेशान है।”
पुलिस कर्मियों का यह अभी कहना है कि या तो थाना प्रभारी को यहां से स्थानांतरण कर दीजिए या हम लोगों का यहां पर स्थानांतरण किसी और थाने में कर दीजिए थाना प्रभारी की मांगों को हम लोग पूरा नहीं कर पाएंगे। एक साथ इतने पुलिस कर्मियों की शिकायत के बाद पुलिस महकमें में एक ओर हड़कंप मचा है तो वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी पर जांच भी बैठ गई है, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने शिकायती पत्र के आधार पर एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी को मामले की जांच सौपी गई है, मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंप पुलिस आयुक्त सौपी जाएगी मामला सही मिलता है तो थाना प्रभारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अफसरों ने साधी चुप्पी कहा जाँच कर होंगी कार्यवाही
कानपुर, ककवन पुलिसकर्मियों के शिकायत के बाद पुलिस महकमे की फजीहत हो गई, वही इस मामले में ज़ब एडीसीपी से बाइट के लिए कहा तो उनका कहना है की मामले की जांच की जा रही है, सभी को बयान और साक्ष्य के लिए बुलाया गया है जुमे की नमाज के बाद वह सभी से बात करेंगे जो भी साक्ष्य प्रस्तुत किये जायेंगे उस आधार कर कार्यावही की जायेगी बाइट अभी नहीं दे सकता,
मार्च को दिया गया शिकायती पत्र अभी तक जाँच नहीं हुई पूरी
कानपुर, ककवन में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा 18 मार्च को पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र दिया गया था। शिकायती पत्र दिए करीब 1 महीने होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक एडीसीपी की जांच रिपोर्ट नहीं सौंप गई आखिर विभागीय कार्रवाई में भी पुलिस को कितना समय क्यों लगा क्या इस बात की भी जांच कराई जायेगी।