कानपुर : प्रधान पति हत्यारोपी बुजुर्ग गिरफ़्तार, फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस

कानपुर । घाटमपुर अकबरपुर झवैया मे बीते दिनों ग्राम प्रधान पति ने साथियो संग मिलकर गांव के रहने वाले एक युवक को पीट पीटकर मार डाला था। युवक के मां कि तहरीर पर पुलिस ने प्रधान पति समेत उनके पांच साथियो पर हत्या का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरु की थी। बीते दिनों पुलिस ने प्रधान पति और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, पुलिस के हाथ हत्यारोपी बुजुर्ग चढ़ गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वही फरार दो अन्य अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर झवैया गांव निवासी 33 वर्षीय राहुल यादव पुत्र जगनायक खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

मां माया देवी ने बीते दिनों घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया था, की खलियान की जमीन पर ग्राम प्रधान दिव्या देवी के पति यदुवेंद्र सिंह उर्फ बीरू के द्वारा तालाब खुदवाया जा रहा था। जिसका उनके बेटे राहुल ने विरोध किया था, जिसपर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। देर रात राहुल पड़ोस में स्थित शिवनाराम साहू की दुकान में सामान लेने गया था। आरोप है, की प्रधान पति ने साथियों संग उसे पकड़कर कमरे मे खींच लिया जहां उन्होंने युवक को पीट पीटकर मार डाला था। पुलिस ने मां की तहरीर पर प्रधानपति यदुवेन्द्र सिंह उर्फ़ वीरू समेत पांच साथियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस फरार तीन अभियुक्तों की तलाश मे जुटी थी, पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की हत्यारोपी बुजुर्ग महेन्द्र सिंह पुत्र विसंभर सिंह भागने की फिराक मे भदरस मोड़ पर खड़ा है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह फ़ोर्स के साथ पहुंचे और बुजुर्ग को गिरफ्तार कर न्ययालय मे पेशकर जेल भेज दिया है। पुलिस फरार दो अन्य हत्यारोपियों की तलाश मे जुटी है। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की युवक के हत्या के मामले मे प्रधान पति समेत अब तक तीन को जेल भेजा जा चुका है। दो अन्य फरार की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट