कानपुर । सरकारी जमीनों के अभिलेखों में सेंधमारी करके कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ कमिश्नरी में बड़े स्तर पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इस बार की भूमाफिया लिस्ट से जहां विकास दुबे का नाम गायब होगा तो वहीं जय बाजपेई, इरफान सोंलकी, इजराइल आटा वाला, रिजवान सोंलकी, समेत कटरी के तीन नाम नये जोड़े गये है। सूत्रों के अनुसार गंगा मेला के बाद पुलिस अफसर भूमाफिया लिस्ट का अवलोकन करेंगे। बता दे कि शहर में विभिन्न थानों में करीब 34 बड़े भूमाफियाओं की लिस्ट बनी थी जिन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्जा किया था। इसके अलावा छोटे स्तर के भी भूमाफियाओं के नाम थे।
लिस्ट में कई ऐसे नाम थे जिन्होंने कभी एक इंच भी सरकारी भूमि नहीं कब्जाई थी पर उनके नाम शामिल गये थे तो वहीं जिनके ऊपर सरकारी जमीन कब्जाने के मामले थे उनके नामों को हटा दिया गया था। एक पुलिस सूत्र के अनुसार इस बार चकेरी से पांच नये भूमाफियाओं के नाम को जोड़ा गया है ।
वहीं कल्याणपुर में पूर्व में जिन लोगो के नाम थे उनमें कुछ नाम हटाने और जोड़ने की गणित चल रहा है। बिठूर और बर्रा में भी कुछ नाम बढ़ाये गये है। इसके अलावा रिजवान सोंलकी, इरफान सोंलकी समेत चकेरी से दो लोगों के नाम बढ़ाये जायेंगे। जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट के अफसर भूमाफियाओं की नई बनायी गयी लिस्ट पर मंथन करेंगे।