कानपुर : मुख्यमंत्री के आगमन स्थल का क्षेत्रीय अध्यक्ष ने निरीक्षण कर किया भूमि पूजन

कानपुर। 28 अक्टूबर को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज के नगर आगमन को लेकर शुक्रवार को बीजेपी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल नें जहां राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पार्क किदवई नगर का निरीक्षण कर भूमि पूजन किया।

वहीं क्षेत्रीय कार्यालय में 17 जिलों के अनुसूचित वर्ग के विधायक सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय हुआ कि संबंधित सभी जिलें से 28 अक्टूबर को संपन्न होने वाले अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन में प्रत्येक जिले से विधानसभा वार 2000 लोगों को अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन में आमंत्रित करना है । 

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित सम्मेलन को कानपुर की धरती पर ऐतिहासिक बनाया जा सके। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के स्थलीय निरीक्षण के दौरान मंच से लेकर पार्किंग तक की व्यवस्थाओं का प्रशासनिक अधिकारियों के संग निरीक्षण करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस सम्मेलन में एक लाख अनुसूचित वर्ग के लोग शामिल होंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य ब्रज बहादुर, श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ (मुन्नू कोरी), जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, शिवराम सिंह, दिनेश कुशवाहा, झांसी महापौर बिहारी लाल आर्य, महापौर प्रमिला पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, ओम मणि वर्मा, जालौन विधायक गौरी शंकर वर्मा, घाटमपुर विधायक सरोज कुरील, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, चित्रकूट जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, महोबा जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, अमृतपुर से विधायक डॉक्टर सुरभि, औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अरुण पाठक, महेश त्रिवेदी, सुनील तिवारी, अनूप अवस्थी सहित पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार, आनंद प्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें