कानपुर । घाटमपुर में भाठ गांव में एसडीएम के आदेश पर मंगलवार दोपहर पहुंची राजस्व टीम ने खलिहान की जमीन का सीमांकन किया है। बीते दिनो ग्रामीणों ने एसडीएम से कब्जे की शिकायत की थी। सीमांकन के दौरान दोनो पक्ष समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। टीम ने खलिहान की जमीन का सीमांकन करने के साथ चारों कोने ने अस्थाई पिलर गढ़वाए है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के भाठ गांव निवासी जगराम सिंह, राघवेंद्र सिंह, रामनारायण, मुलायम सिंह, शिवकरन समेत एक दर्जन ग्रामीणों ने बीते दिनो घाटमपुर तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर घाटमपुर एसडीएम रामानुज को शिकायत की थी, कि कानपुर निवासी अमित शुक्ला की खलिहान से लगी हुई लगभग 29 बीघा जमीन है। कानपुर सागर हाइवे के किनारे पड़ी खलिहान की जमीन पर कब्जा कर रहे है। शिकायत पर घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने पांच सदस्यीय टीम बनाकर प्रशासन की मौजूदगी में नाप करवाई है।
पांच सदस्यीय टीम ने पहुंचकर खलिहान की जमीन का किया सीमांकन
एसडीएम रामानुज ने ग्रामीणों की शिकायत पर पांच सदस्यीय टीम बनाई टीम में नायब तहसीलदार अलक शुक्ला, कानूनगो कृष्ण शंकर तिवारी, लेखपाल राजेंद्र यादव, लेखपाल शुभम वर्मा, लेखपाल कमलेश वर्मा समेत क्षेत्रीय लेखपाल शिवम वर्मा मौजूद रहे। यहां पर राजस्व टीम की नाप में कानपुर निवासी अमित शुक्ला अपनी जगह पर सही पाए गए। वह खलिहान की जमीन को छोड़कर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य करवा रहे थे। राजस्व टीम ने अपनी मौजूदगी में खलिहान की जमीन का सीमांकन करने के साथ जमीन के चारों कोने में अस्थाई पिलर गढ़वा दिए है।
इस दौरान यहां पर हुई नाप में दोनों पक्ष मौजूद रहे। नायब तहसीलदार अलक शुक्ला ने बताया की ग्रामीणों की शिकायत पर खलिहान की जमीन की नापकर सीमांकन किया है। उन्होंने बताया की यहां पर गाटा संख्या 3786 में 46 बिस्वा, 3787 में 36 बिस्वा खलिहान दर्ज है, जिसमे किसी भी प्रकार का कोई कब्जा नहीं है।