कानपुर। द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के चौथे दिन सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान आरटीओ कार्यालय के स्मार्ट भवन में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने रोड पर दो पहिया, चार पहिया वाहनों के चालकों को हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने की अनिवार्यता को बताया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुधीर कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी कहकशा खातून, पीटीओ मानवेन्द्र सिंह, आरआई अजीत सिंह, आरआई अकांक्षा सिंह ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि किस तरह से चालक दुर्घटना का शिकार होता है और कैसे उससे बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सदैव वाहन चलाते समय हेलमेट व सीटबेल्ट पहने, वाहन चलाते समय मोबाइल या हेड फ़ोन का प्रयोग न करे, बड़े वाहनों और ट्रालियों में रिफ्लेकटर टेप लगाये। इसके साथ ही चालको के नेत्र परीक्षण के लिए डॉक्टरों द्वारा कैम्प लगाया गया और 215 चालको का नेत्र परीक्षण किया गया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमो को लेकर शपथ दिलाई। इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन/ प्रशासन के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X