कानपुर : हादसे में सफाई कर्मी की मौत, बरपा हंगाामा, लगाया जाम

कानपुर। नगर निगम जोन पांच में कार्यरत संविदा सफाई कर्मी की सोमवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कालपी रोड स्थित यूनिट रन कैंटीन के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंचे अन्य सफाई कर्मियों ने पास के एक अस्पताल ले गये जहां से लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साथी की मौत की खबर मिलते ही नगर निगम के सैकड़ों कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गये। शव रखकर जाम की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन मृतक के परिजनों व साथी कर्मचारी मेयर व नगर आयुक्त को बुलाने की मांग पर अड़ गए। करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त मोहम्मद आवेश ने मृतक के परिजनों व कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।

जानकारी के अनुसार बंबा रोड जरीब चौकी निवासी 48 वर्षीय राम प्रकाश नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी के पद पर सन 2007 से कार्यरत थे। उनकी ड्यूटी जोन पांच में वार्ड 64-57 में थी। आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे वह अपने वार्ड में कार्य के लिए जा रहे थे।कालपी रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। और वह गिर गए।

थोड़ी देर बाद वहां से निकले सहकर्मी राकेश, रमेश और रवि ने राम प्रकाश को साइकिल सहित जमीन पर पड़ा देखा। वह राम प्रकाश को पास ही स्थित निजी नर्सिंग होम ले गए। जहां से लाला लाजपत राय अस्पताल भेज दिया गया। वहां डॉक्टरों ने राम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। मुआवजे की मांग को लेकर साथियों ने हंगामा कर जाम लगा दिया। नगर निगम के अफसरों ने मुआवजा दिलाये जाने का आश्वसन दिया जिसके बाद जाम खुल सका। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें