कानपुर । घाटमपुर में भीतरगांव की साढ़ गौशाला में बीते चार मवेशी बीमार पड़े थे। यहां पर डाक्टर दो दिन में इलाज करने पहुंचते थे। इस मुद्दे को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाया तो गौशाला पहुंचे एसडीएम तो बीमार गौवंशो को उपचार मिला है। एसडीएम ने जेसेबी से गौशाला में पानी भरे जगह पर मिट्टी पुराई करवाई है। साथ ही गौशाला में लगे गोबर के ढेर को हटवाकर साफ सफाई कराई है।
जेसीबी से गौशाला के अंदर पानी भरे हिस्से में हुई मिट्टी पुराई
साढ़ -घाटमपुर मार्ग पर स्थित भीतरगांव ब्लॉक की साढ़ ग्राम पंचायत की गौशाला में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा बेजुबान मवेशियों को भुगतना पड़ रहा है। साढ़ गौशाला में 34 मवेशियों का पंजीकरण है। जिन्हे समय से चारा तो मिल रहा है। पर इलाज के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है।
गौशाला में बीमार पड़े गौवंशों को मिला उपचार
बताया जा रहा है कि यहां पर लगभग चार मवेशी बीमार पड़े थे। जिनके इलाज के लिए दो दिन में डाक्टर गौशाला पहुंचते थे। दैनिक भास्कर ने मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो रविवार दोपहर साढ़ गौशाला पहुंचे नरवल एसडीएम ऋषभ वर्मा ने जांच की है। उन्होंने यहां पर जिम्मेदारों को फटकर लगाते हुए बीमार गौवांशो का इलाज अपने सामने करवाया, जिसके साथ गौशाला में भरे पानी की जगह पर जेसीबी से मिट्टी डालकर पुराई करवाई है। नरवल एसडीएम ऋषभ वर्मा ने बताया की मौके पर जाकर जांच की है। व्यवस्था दुरस्त कराई गई है। साथ ही जिमेदारो को हिदायत दी गई है।