कानपुर : भीतरगांव के बिरहर ग्राम प्रधान के संग सचिव निलंबित, शुरू हुई जांच

घाटमपुर। भीतरगांव ब्लॉक के बिरहर गौशाला में गोवंश को सूखा चारा देने व गोवंश के मृत शवों के निस्तारण में लापरवाही बरतने में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव जांच में दोषी पाए गए है। जिन्हे कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही गांव के समिति बनाने का निर्देश दिए है। वही पशुचिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। भीतरगांव ब्लॉक के बिरहर ग्राम पंचायत की गौशाला में व्यवस्थाओ को बयां करते हुए बीते दिनों कई बार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुए थे, जिसपर कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने नरवल एसडीएम गुलाब चंद्र अग्रहरी से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी।

मवेशियों को सूखा चारा खिलाने व शवो के निस्तारण में लापरवाही

नरवल एसडीएम गुलाब चंद्र अग्रहरी रात में अचानक गौशाला पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की तो वीडियो में जो आरोप लगाए गए थे, उनमें कुछ आरोप जांच में सही पाए गए, यहां पर जांच के दौरान उन्हें नादियों में सूखा चारा पड़ा मिला साथ ही यहां पर मृत गोवंशो के शव के कंकाल भी पड़े दिखाई दिए थे, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने कानपुर जिलाधिकारी को भेजी थी, कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने जांच में दोषी पाए गए बिरहर ग्राम प्रधान उमा देवी और पंचायत सचिव जगभान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही ग्राम पंचायत में समिति बनाने के निर्देश दिए है।

पशुचिकित्साधिकारी को कारण बताओं नोटिस

बिरहर गौशाला में लापरवाही के मामले में कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने भीतरगांव पशुचिकित्साधिकारी ओम प्रकाश वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथी ही गौशाला से संबंधित रिपोर्ट और अन्य सभी दस्तावेज मांगे है। मामले में जब हमने कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर से बात की तो उन्होंने बताया गौशाला सरकार की प्राथमिकता है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जांच में दोषी पाए गए ग्राम प्रधान और सचिव पर कार्रवाई की गई है। पशुचिकित्साधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

नोडल अधिकारी विशेष सचिव को व्यस्था मिली थी दुरस्त

बिरहर गौशाला में बीते दिन निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रकाश बिंदु को यहां पर व्यवस्था चाक चौबंद मिली थी। उन्हें यहां पर मवेशी हरा चारा खाते मिले थे, यही हाल सभी गौशलाओ का था, निरीक्षण की जानकारी पर अधिकारियो ने गौशलाओ में व्यवस्था पहले ही चाक चौबंद कर ली थी। जिसके चलते उन्हें किसी भी गौशाला में कोई कमी नही मिली थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें