कानपुर। क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया। शातिर ने सिविल लाइन्स निवासी युवक को नौकरी का झांसा देकर 6.46 लाख रुपए ठगे थे। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की तो पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। शातिर जबलपुर में बैठकर पूरे देश में ठगी का नेटवर्क फैला रखा है। शातिर की पत्नी और साढू समेत परिवार के कई लोग ठगी में शामिल हैं। ठग के 3 बैंक खाते में चंद महीने में 7 करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला है। यह सब ठगी की रकम है जो उसकी खाते में आई थी।
ऑनलाइन साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई । एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ठगी के नेटवर्क का खुलासा किया। उन्होंने बताया, सिविल लाइन्स कोतवाली कानपुर नगर निवासी नितिन राठी ने साइबर सेल में आकर ऑनलाइन साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें बताया गया कि मेरे साथ कुछ लोगों ने टेलीग्राम एप के माध्यम से संपर्क किया। एक ऑनलाइन विज्ञापन कंपनी ‘माई ट्रैवेल वर्क डॉट कॉम’ में ऑनलाइन पार्ट और फुल टाइम काम करने का ऑफर दिया।
युवक को नौकरी का झांसा देकर 6.46 लाख ठगे
इसके बाद एक वेबसाइट पर लॉग-इन करके काम करने के लिए कहा गया। ठगों ने नौकरी में ज्वाइनिंग के बाद मुझसे वेबसाइट पर आईडी बनाने व काम करने के नाम पर 10 हजार, फिर 19265 रुपए का इन्वेस्टमेंट कराया। इसके बाद मुझे वर्क डन के नाम पर लगभग 4500 रुपए वापस कर दिए गए। इसके बाद शातिर ठगों ने बाद अलग-अलग टास्क देकर मुझसे कुल 6.46 लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा लिए गए। फिर भी मुझसे और पैसों की मांग करने पर नितिन को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत और कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। साइबर सेल ने जांच करके ठगी करने वाले गैंग के सरगना श्रद्धा कॉलोनी साकेत नगर उखरी रोड थाना कोतवाली जबलपुर निवासी संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गैंग में शामिल पत्नी,साढू समेत अन्य की तलाश की जा रही है।
करोड़ों की ठगी
पकड़े गए शातिर ठग संदीप शर्मा के 3 बैंक खातों की जांच की गई तो उसने 9 लाख रुपए जमा थे। उसके ट्रांजेक्शन चेक किए गए तो महज 2 महीने में ही 7 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ था। पकड़ा गए आरोपी संदीप ने बताया,यह सब ठगी की रकम है। इसी तरह से देश भर के युवाओं को नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की है। उसकी पत्नी, साढू समेत गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।