घाटमपुर। तहसील क्षेत्र के कोरियां गांव निवासी महिला ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत पत्र देकर गांव के लेखपाल ने महिला से जमीन नापने के नाम पर पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। आरोप है, कि महिला ने बकरी बेचकर लेखपाल को दस हजार रुपए रिश्वत दिए, पांच हजार रुपए न देने के चलते लेखपाल ने उसकी जमीन नहीं नापी है। घाटमपुर एसडीएम ने लेखपाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
घाटमपुर तहसील क्षेत्र के कोरियां गांव निवासी राजकुमार की पत्नी रानी ने घाटमपुर तहसील कार्यालय पहुंचकर तहरीर देकर बताया कि उनके ससुर को पट्टे पर साढ़े आठ बीघा जमीन मिली थी, आरोप है, कि गांव के लेखपाल अनुपम पटेल ने जमीन नापने के ऐवज में पंद्रह हजार रुपए की मांग की थी, जिसपर उन्होंने अपनी बकरी बेचकर लेखपाल को दस हजार रुपए दिए थे, लेकिन लेखापाल और पांच हजार न मिलने के चलते उनकी जमीन नहीं नापी है।
महिला का कहना है कि वह पहले ही अपनी एक बकरी बेच चुकी है। उसने घाटमपुर एसडीएम रामानुज से कहा साहब आप ही लेखपाल साहब को कहकर नाप करवा दो मेरे पास पैसे नहीं है। लेखपाल चाहे तो हम अपनी दूसरी वाली बकरी उन्हे दे सकते है। साहब हमारी जमीन नपवा दो यह सुनकर घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया की उन्होंने लेखपाल अनुपम पटेल को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कर्रवाई की जाएगी।
-लेखपाल संघ का अध्यक्ष है अनुपम पटेल
घाटमपुर तहसील के लेखपाल संघ का अध्यक्ष है रिश्वत मांगने वाला लेखपाल अनुपम पटेल। इससे पहले भी अनुपम पटेल के खिलाफ कई शिकायत आई है, पर अनुपम पटेल ने लेखपालों की हड़ताल करने का हवाला देकर अधिकारियों की कर्रवाई की बचता रहा है। लेकिन इस बार शिकायत को घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने संज्ञान लेकर लेखपाल को नोटिस जारी किया है, जिसके बाद आगे की कर्रवाई होगी।