दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। महाराजपुर के हाथीपुर स्थित जन कल्याण सेवा समिति में एसएससी दिल्ली पुलिस की आनलाइन भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली में मंगलवार को एक हफ्ते में दूसरी बार एक सॉल्वर व अभ्यर्थी को पकड़ा गया है। केंद्र व्यवस्थापक ने सॉल्वर व अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने व परीक्षा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस का कहना है कि बुधवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। केंद्र व्यवस्थापक विपिन द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को हाईवे के हाथीपुर स्थित आरएनडी जन कल्याण सेवा समिति में एसएससी दिल्ली पुलिस की आॅनलाइन परीक्षा चल रही थी। दूसरी पाली में शामली जिले में रहने वाले शिवम कुमार के स्थान पर मथुरा के मांट निवासी अजीत कुमार परीक्षा देने की कोशिश करता पकड़ा गया।
शिवम रजिस्ट्रेशन कराने के बाद शौचालय में छिपकर बैठ गया था। जांच में पता चला कि अजीत ने प्रवेश पत्र में अपनी फोटो लगाकर केंद्र प्रवेश में किया था।फिर शौचालय में छिपकर बैठे शिवम से प्रवेश पत्र बदलकर परीक्षा देने बैठ गया। पकड़े गए सॉल्वर और अभ्यर्थी ने आयोग के अतुल कुमार निगम व दीप शिखा उमराव, परीक्षा एजेंसी टीसीएस के अधिकारी कमल कुमार के सामने स्वीकार किया कि उन लोगों ने फजीर्वाड़ा कर परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की है।
थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि सॉल्वर व अभ्यर्थी पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दे कि इससे पूर्व भी परीक्षा के दौरान एक साल्वर को पकड़ा जा चुका जा चुका है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X