कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के लिये शहर से रोड शो निकाल कर जनता से आर्शीवाद मांगा। इस दौरान सभी विधायक, कई पार्षद अखिलेश की विशेष बस में सवार रहे। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शहर को गंदगी की सौगात देने वाले खुद गंदगी साफ करने की बात कह रहे है। सभी को पता है पांच साल सत्ता की चॉबी रखने के बाद भी जातिगत राजनीति की गयी विकास के नाम पर शहर के साथ दगा किया गया है। मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के चलते सभी स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
मेयर पद पर शहर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी बंदना बाजपेई मैदान में है। इसकें अलावा सपा के सभी वार्ड से पार्षद प्रत्याशी उतारे गये है। दोपहर तीन बजे अखिलेश का काफिला सीधे फूलबाग पहुंचा। यहां से विशेष बस में उनके साथ बंदना बाजपेई, विधायक अमिताभ समेत सभी विधायक, इरफान सोंलकी के परिवार की महिलाओं समेत हजारों कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए।
आपको बता दें कि फूलबाग से बिरहानारोड, घंटाघर, झकरकटी, रायपुरवा, पी रोड होते हुए रोड शोकई इलाकों तक गया। इस दौरान अखिलेश यादव ने सभी प्रत्याशियों को बम्पर वोटों से जीत दिलाने के लिये जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि पांच साल तक यहां भाजपा की मेयर रही उनसे उनकी पार्टी के लोग खुश नहीं रहे। शहर में बारिश के बाद गंदगी सड़कों पर दिखती है, मोहल्लों का हाल छूपा नहीं है।
इनके मेयर कमीशनबाजी और वसूली में लिप्त रहे इसलिये मुख्यमंत्री को वोट मांगने आना पड़ा है पर जनता जागरूक हो चुकी है। बदलाव का वक्त है और जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। हमारी सरकार में शहर को मेट्रों की सौगात मिली, रिंग रोड से लेकर कई विकास योजनायें सपा की देन है जिसका फीता भाजपाई काट रहे है। सपा प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैगुंडा माफिया खत्म हो गये उनकी पार्टी से कितने गुंडे माफिया जुड़े है जरा उसकी लिस्ट भी जारी कर दे।