कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी पर पुलिस का कड़ा एक्शन जारी है। बीते 2 दिनों में पुलिस ने इरफान और उसके साथी गैंगस्टर की 23 करोड़ रुपए की संपत्ति सील की है। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए ग्वालटोली और सीसामऊ में करीब 300 संपत्तियां ऐसी भी चिन्हित की हैं,जो पूरी तरह मानकों को ताक पर रखकर बनाई गई। इनको बनवाने में इरफान ने अपने रसूख का भरपूर इस्तेमाल किया।
अवैध इमारतों से कमाए गए करोड़ों रुपए
सपा विधायक इरफान सोलंकी के संरक्षण में हिस्ट्रीशीटर शौकत अली उर्फ शौकत पहलवान ने शहर के विभिन्न इलाकों में कई इमारतें खड़ी कर दीं। ये सभी इमारतें मानकों को दरकिनार कर बनाई गई। इसके बावजूद केडीए के अधिकारी इसे नजरअंदाज करते रहे। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की प्रक्रिया शुरू की।
3 जगह 5 मंजिल बनाई इमारतें
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इरफान और शौकत की जितनी भी संपत्तियां चिह्नित की हैं उनमें से ज्यादातर में मानकों की धज्जियां उड़ाई गई। शनिवार को ग्वालटोली में जिस इमारत को सील किया गया, वो 80 वर्ग गज में 5 मंजिल तक बनाई गई थी। जबकि 3 मंजिल से ज्यादा बना नहीं सकते हैं।
-पुलिस तैयार कर रही है रिपोर्ट
छोटे प्लाटों में अपार्टमेंट बनाना, विवादित मकानों को कब्जाना ये सब सपा विधायक के रसूख के चलते होता रहा। केडीए अफसर भी विधायक के आगे नतमस्तक रहे और मानकों को दरकिनार कर इमारत तानने की इजाजत देते रहे। पुलिस इसे लेकर भी अलग से रिपोर्ट तैयार कर रही है।
चार खातों में मिले 19 लाख रुपए
ग्वालटोली और सीसामऊ क्षेत्र में 300 छोटे अपार्टमेंट के दस्तावेज पुलिस ने खंगाले हैं। इनमें से आठ निर्माणाधीन हैं, जिनके दस्तावेज पुलिस जुटा रही है। इन पर भी कार्रवाई हो सकती है। साथ ही शौकत अली से जुड़े चार खातों में 19 लाख रुपए की रकम जमा है। गैंगस्टर केस की विवेचना कर रहे फीलखाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिसौदिया व संजय कुमार सिंह की टीम ने नामजद की संपत्तियों का ब्योरा जुटाया है।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी हो सकती है
सूत्रों के मुताबिक जिन फ्लैटों की रजिस्ट्री हो चुकी है उन्हें छोड़ दें तो 150 करोड़ से अधिक की संपत्तियां विधायक इरफान, उनकी पत्नी नसीमा, भाई रिजवान, उनके सालों व गैंग के सहयोगियों के नाम हैं। पुलिस चिह्नित संपत्तियों का केडीए में नक्शे समेत अवैध निर्माणों का पूरा रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसके पीछे मंशा है कि अगर कोर्ट से किसी संपत्ति को राहत मिलती भी है तो मानकों का मुद्दा बनाकर उन्हें सील करने और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया को भी अमल में लाया जाएगा। इंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक, इरफान और उनके करीबियों की लगभग 200 करोड़ की बेनामी संपत्तियां सामने आई हैं। पार्टनरशिप कर कंस्ट्रक्शन,टेनरी और चमड़े का कारोबार किया गया है।
विधायक की कार भी होगी जब्त
विधायक की तीनों गाड़ियों (आई 10,टाटा सफारी, क्रेटा) को कब्जे में लेने की तैयारी भी है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को जब्तीकरण की कार्रवाई फिर शुरू होगी। इस कार्रवाई पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड की मुहर भी लग चुकी है। वहीं पुलिस अब 40 करोड़ की ऐसी संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है जो इरफान की निजी संपत्ति है।