कानपुर। महिला के घर में आगजनी के मामले में 13 दिन बाद सपा विधायक इरफान सोंलकी की सेशन कोर्ट में पेशी हुई। जेल जाने के बाद पहली बार उनके चेहरे पर तनाव के स्थान पर मुस्कान दिख रही थी।हलाकिं उन पर एक मुकदमें में आरोप तय कर दिये। वहीं आगजनी मामले में फॉरेंसिक के डॉक्टर प्रवीण के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया। वे कोर्ट के आदेश के बाद भी गवाही देने नहीं पहुंचे थे। आरोप तय होने के बाद इरफान सोलंकी को पुलिस महराजगंज जेल के लिए लेकर रवाना हो गई। महराजगंज जेल से उसे पेशी पर कानपुर की कोर्ट लाया गया था। इससे पहले आखिरी बार 13 दिन पहले इरफान पेशी पर आया था। जाजमऊ स्थित आगजनी मामले समेत 4 अन्य मामलों में आज कोर्ट में सुनवाई हुई।
इस दौरान इरफान सोलंकी ने सीएम योगी को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी। उसने कहा मेरा भी जन्मदिन है। सबको बधाई मिलनी चाहिए। विधायक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में गैंग लीडर बनाया गया इस मामले में पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज किया है, उसमें विधायक को गैंग लीडर बताया गया है। पुलिस कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर चुकी है। बता दें कि पुलिस ने दिसंबर 2022 को सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ व शौकत अली को आरोपी बनाते हुए जाजमऊ थाने सपा विधायक को गैंग लीडर बनाया गया है।
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद विधायक को भी कड़े सुरक्षा घेरे में पेश किया गया। हत्याकांड के बाद विधायक की कोर्ट में ये तीसरी पेशी थी। एहतियातन ऑनलाइन ही पेशी पर सुनवाई की जा रही थी। वहीं आज की पेशी को देखते हुए पुलिस ने कचहरी परिसर को छावनी में बदल दिया।