कानपुर: सरकार के खिलाफ सपाइयों ने 24 घंटे का शुरू किया सत्याग्रह

कानपुर। शहर में शनिवार को फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ ‘सच्चों का हो बोलबाला, झूठों का हो मुंह काला सत्याग्रह’ शुरू किया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा, विधायक इरफान सोलंकी के बाद सरकार मुझ पर भी कार्रवाई करना चाहती है। फूलबाग में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और मो.हसन रूमी ने प्रदर्शन की शुरुआत की। सत्याग्रह रविवार दोपहर 12 बजे तक चलेगा।

आईपीएस अब इंडियन पॉलिटिकल सर्विसेज का हिस्सा: अमिताभ

अमिताभ वाजपेयी ने कहा,पहले इंडियन पुलिस सर्विसेज के तहत पुलिस के अधिकारी होते थे। अब इंडियन पॉलिटिकल सर्विसेज का हिस्सा हो गए हैं।

कई अधिकारी शहर में हैं, जिन्होंने 100-200 करोड़ रुपए की कमाई की है। शहर को उन्होंने चारागाह समझ लिया है। उन्होंने कहा,भाजपा सरकार की मंशा कानपुर की सपा की तीनों सीटों पर चुनाव कराने की है। पहले जिस थाना क्षेत्र में वारदात होती थी, उन पर कार्रवाई होती थी। अब पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाता है। बेगुनाहों को जेल में डाल दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट