कानपुर : मोबाइल चोरी की सूचना पर पहुंची बिरहर चौकी पुलिस पर पथराव, दरोगा का सिर फटा

घाटमपुर। साढ़ थाना अंतर्गत बिरहर चौकी के पास स्थित एक ईंट भठ्ठे में बुधवार की देर रात मजदूरों मे मोबाइल फोन चोरी होने को लेकर विवाद हो गया। मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना पर पहुंची बिरहर चौकी पुलिस ने मजदूरों को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान बिरहर चौकी इंचार्ज के सिर पर ईंट लग गई। जिससे चौकी इंचार्ज का सिर फट गया। घायल चौकी इंचार्ज ने कस्बा स्थित एक क्लीनिक में अपना इलाज करवाया है। 

बिलासपुर निवासी दिलीप बिरहर चौकी क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठा में मजदूरी का काम करता है। दिलीप ने बुधवार देर रात बिरहर चौकी पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। दिलीप ने चोरी का आरोप साथी मजदूरों पर लगाया है। चौकी से वापस ईंट भट्ठा पहुंचे दिलीप व साथी मजदूरों के बीच विवाद हो गया। जिसकी सूचना दिलीप ने बिरहर चौकी पुलिस को दी। विवाद की सूचना पर बिरहर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार, सिपाही गौरव, राहुल सिंह के साथ ईंट भट्ठा पर पहुंचे। जहां मजदूरों के बीच विवाद चल रहा था। चौकी पुलिस ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया। तो मजदूरों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान एक ईंट बिरहर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार के सिर में जा लगी। जिससे उनका सिर फट गया। घायल चौकी इंचार्ज ने बिरहर स्थित एक क्लीनिक में अपना इलाज कराया है।

जानकारी मिलते ही साढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे है। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग निकले। साढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पांच नामजद व अन्य अज्ञात में मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक