कानपुर : जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने पर दो समुदायों में पथराव और फायरिंग,19 उपद्रवी हिरासत में

डीएम, पुलिस कमिश्नर, संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा

पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

कानपुर। पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की की गई विवादित टिप्पणी के बाद शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद नई सड़क पर प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल हुआ। पथराव कर कई गाड़ियां तोड़ दी गई पर फायरिंग के साथ बमबाजी भी हुई। पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बवाल की सूचना पर डीएम नेहा शर्मा ,पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा और संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंचा और पैदल मार्च करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया।

बेकनगंज इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। यतीमखाना की सद्भावना चौकी के पास बाजार बंद कराने को लेकर दोनों पक्ष आमने- सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। बवाल नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पत्थर फेंके।

  • नमाज के बाद प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी

जुमे की नमाज के दौरान ज्यादातर मस्जिदों में हुई तकरीरों में कहा गया कि वे मोहम्मद साहब पर की गई किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस ने किसी भी इलाके में लोगों को नमाज के बाद प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी,लेकिन लोग सड़कों पर निकल आए। परेड चौराहा पर करीब एक हजार लोग इकट्‌ठा हुए। जिसके बाद पथराव शुरू हुआ। पथराव में कई कारें क्षतिग्रस्त हुई है। संदेह के आधार पर समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने 19 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। कानपुर उपद्रव पर सीएम योगी ने कहा कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी। कोई बख्शा नहीं जाएगा।


दरअसल, भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल की डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे मुस्लिम समाज में नाराजगी थी। इसको लेकर मुस्लिम संगठनों ने बाजार बंद का आह्वान भी किया।

  • कई राउंड हुई फायरिंग

पुलिस ने लोगों को नियंत्रित करने के लिए कई राउंड फायर किया। लाठीचार्ज करके लोगों को गलियों में खदेड़ा गया। फिर भी लोग रुक-रुककर पथराव करते रहे। पुलिस ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी है। फिलहाल कानपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए करीब 12 थानों का फोर्स मौके पर भेजा गया है। इस पथराव में करीब 6 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई

यूपी सरकार ने डीजीपी और एडीजी एलओ को निर्देश दिए हैं। जिसके बाद 2 कंपनी पीएसी और 1 प्लाटून कानपुर भेजी जा रही है। साथ ही, उच्च अधिकारी भी कानपुर में माहौल संभालने के लिए भेजे जा रहे हैं। वहीं, डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि अभी स्थिति कंट्रोल में है। पत्थरबाजों पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन, साजिश करने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि,19 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

बजरंग दल के नेता प्रकाश शर्मा,भाजपा नेता सुरेश अवस्थी और विहिप नेता मौके भी पहुंचे है। प्रकाश शर्मा ने कहा,माहौल को बिगाड़ने में कुछ खास लोगों का हाथ है।

  • बैरिकेडिंग लगाकर एरिया सील किया

पुलिस पूरी मजबूती से बवाल के पीछे के चेहरों को पहचान कर रही है। सीसीटीवी की मदद से पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है। बवाल करने वालों को नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है। बैरिकेडिंग लगाकर एरिया सील किए गए हैं।शहर काजी हाजी कुद्दूस को बात करने के लिए बुलाया गया था। उनके अराजक तत्वों ने मारपीट की। मोबाइल भी छीन लिया गया।

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के साथ कई सर्किल के एसीपी और पीएसी समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंचा। माहौल को देखते हुए क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात करने के साथ ही एलआईयू को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक