कानपुर। लेबर लॉ एडवाइजर्स एसोसिएशन और लेबर लॉ रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन के संयुक्त प्रतिनिधि तत्वधान में चलाए गए आंदोलन के तहत श्रम विभाग कार्यालय का गेट बंद कर प्रतिनिधि गणो ने धरना दिया। धरने के दौरान कहा कि श्रम न्यायालयों तथा श्रम विभाग में अधिकारियों के खाली पद पर नियुक्त किए जाने के लिए आज से बेमियादी हड़ताल का ऐलान किया गया।
हडताल में शामिल वक्ताओं ने कहा कि कि वर्तमान में रिक्त पदों पर चल रहे पीठासीन अधिकारियों की स्थाई नियुक्ति की जाए, श्रम न्यायालयों के लंबित वादों का निस्तारण जल्द हो सके। श्रम विभाग में भी अपर श्रमायुक्त एवं सहायक श्रम आयुक्त के पद रिक्त हैं जबकि पूर्व में तेरह सहायक श्रमायुक्त कार्यरत थे, लेकिन वर्तमान में एक अधिकारी द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिससे श्रम कानूनों के तहत तमाम लंबित वाद में आवश्यक कार्रवाई संपादित नहीं हो पा रही है और वादकारी न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राम नरेश अवस्थी ने मुख्य्मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर श्रमायुक्त सरजूराम को देते हुए कहा कि यदि पीठासीन अधिकारी और अपर श्रमायुक्त की स्थाई नियुक्ति नहीं की जाती है तो प्रदेश स्तर तक आंदोलन छेड़ा जाएगा।धरने में मुख्य रूप से एस के तिवारी, असित कुमार सिंह, एस एन सिंह, एस के माथुर, एस ए एम जैदी, पी एन श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार गुप्ता, गौरव बाजपैई, दीपक साहू, के जी एन खरे, टी के पासवान, संजय तिवारी, आर पी सिंह, आर पी श्रीवास्तव, ओ पी पांडेय, कैलाश पासवान आदि उपस्थित रहे।