कानपुर : स्वीट हाउस में छापेमारी, पुलिस की गिरफ्त में फर्जी फूड इंस्पेक्टर

कानपुर । घाटमपुर जिले पतारा में फर्जी फूड इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुकान में छापा मारने के दौरान दुकानदार को शक हुआ तो दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पतारा चौकी इंचार्ज ने फर्जी फूड इंस्पेक्टर समेत दो फर्जी होमगार्ड को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से मिली वैगनआर कार में भाजपा का झंडा और हाईकोर्ट लिखा हुआ है। चौकी पुलिस ने तीनों को घाटमपुर थाने भेज दिया है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित बाला जी स्वीट हाउस में दोपहर फूड इंस्पेक्टर के छापा मारने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

दुकान में छापा मारने के दौरान दुकानदार को हुआ शक बुलाई पुलिस

बाला जी स्वीट हाउस में छापा मारी के दौरान फर्जी फूड इंस्पेक्टर स्वीट हाउस की दुकान के लाइसेंस को सब्जी की दुकान का लाइसेंस बताकर जेल भेजने की धमकी देने लगा। दुकानदार को शक हुआ तो उसने पतारा चौकी पुलिस को फोनकर सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे पतारा चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह दीवान सत्यवान समेत पुलिसकर्मी तीनों को पकड़कर चौकी लेकर आए।

पुलिस की पूछताछ में फर्जी फूड इंस्पेक्टर ने अपनी पहचान कानपुर के बर्रा निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र स्व सुघर सिंह के रूप में बताई है। वही साथ होमगार्ड बनकर चल रहे युवक ने कानपुर निवासी अर्जुन निषाद और कानपुर निवासी संदीप केसरवानी पुत्र प्रदीप केसरवानी के रूप में बताई है। पतारा पुलिस ने तीनों को घाटमपुर थाने भेज दिया है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है, तीनों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के अधार पर कारवाई की जायेगी।

दो दिन पहले गुप्ता स्वीट हाउस में मारा था छापा

पकड़े गए फर्जी फूड इंस्पेक्टर ने पतारा कस्बा स्थित स्वीट हाउस की दुकान में दो दिन पहले छापा मारा था, रविवार को दोबारा फर्जी फूड इंस्पेक्टर पतारा कस्बा पहुंचे जहां पर उन्होंने बाला जी स्वीट हाउस में छापा मारा यहां पर दुकानदार ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर भेद खुल गया। पुलिस ने तीनों को घाटमपुर थाने भेजा है।

कार में लगा भाजपा का झण्डा, पीछे लिखा हाईकोर्ट

पकड़े गए फर्जी फूड इंस्पेक्टर जिस कार से दुकान में छापा मारने आए थे। उस कार की बोनट में आगे भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा रखा था, वही कार की पीछे साइड ग्लास में हाइकोर्ट लिखा हुआ है। कार में आगे और पीछे दोनो ओर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कराया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें