कानपुर : थम गया शिक्षक-स्नातक खंड MLC चुनाव प्रचार, रवाना होंगी आज पोलिग पार्टियां

कानपुर। शिक्षक व स्नातक खंड एमएलसी चुनावों के लिए मतदान 30 जनवरी को होने है, उससे पहले कल शनिवार को एमएलसी सीट के लिए चुनाव प्रचार बंद हो गया साथ ही शाम चार बजे के बाद प्रचार न हो सके इसके लिए मजिस्ट्रेटो की टीमों का गठन किया गया था, जिन्होेने इस बात का ध्यान रखा कि नियम के अंतर्गत समयावधि के बाद किसी प्रकार से प्रत्याशी व उनके समर्थक प्रचार न कर सके। शनिवार को अंतिम दिन प्रचार के दौरान प्रत्याश्यिों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

एमएलसी चुनाव के लिए मतदान 30 जनवरी को होना है तथा इस चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 216 अधिकारियों को पहले ही प्रशिक्षण दिया गया था, इन अधिकारियों की चुनाव में मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की होने वाली गडबडी पर सतर्क नजरें रहेंगी। आज रविवार को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को आईटीआई पांडु नगर से रवाना किया जायेगा।

एमएलसी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कानपुर खण्ड स्नातक क्षेत्र में जहां सौ मतदान केंद्र व कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 63 मतदान बनाये गये है तो वहीं निर्वाचन क्षेत्र को 11 जोन व 30 सेक्टरों में बांटा गया है। मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियों के जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था पूरी की गयी साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से मतदेय स्थलों पर वीडियों ग्राफी भी कराई जायेगी। कानपुर खण्ड स्नातक क्षेत्र में कुल 1,64,428 मतदाता है जबकि शिक्षक निर्वाचर क्षेत्र में 11,485 मतदाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें