कानपुर : किशोरी को अगवा कर किया रेप, पिता ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। मेला देखने निकली किशोरी को गांव के युवकों ने दबोच कर उसके साथ रेप किया गया। मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी तो सुबह पिता ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। मामला सचेंडी थानाक्षेत्र का है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात मेला देखने गई नाबालिग किशोरी को घर छोड़ने के बहाने दो युवकों ने मोटरसाइकिल में बिठा लिया।

इसके बाद घर से 200 मीटर दूर खली पडे़ प्लॉट में दुष्कर्म किया।एक ने किशोरी को पकड़ा, तो दूसरे ने घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के चिल्लाने पर दोनों युवक फरार हो गए। घटना की जानकारी किशोरी ने अपने पिता को दी तो पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

पीड़िता ने बताया कि वो गुरुवार देर रात सचेंडी कस्बा के लंका मैदान बहन के साथ मेला देखने गई थी। मेला में उसके जीजा ने दुकान लगा रखी थी। देर रात  बहन को जीजा घर छोड़ने आ गए और मैं मेले में ही रूक गई। मेला देख गांव में रहने वाले सोनू व कुलदीप ने घर छोड़ने की बात कही।गांव के होने के नाते मैं उनकी मोटरसाइकिल में बैठ गई, लेकिन घर से 200 मीटर पहले खाली पड़े प्लॉट में वह जबरदस्ती खींच कर ले गए। इसमें सोनू ने मेरे हाथ पकड़ लिए और कुलदीप ने मेरे साथ गलत काम किया। मेरे चिल्लाने के दौरान कुछ लोगों को आता देख, मुझे छोड़ बाइक से दोनों फरार हो गए।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन