कानपुर : टेंपो चालकों को हर कीमत पर शासन के आदेशों का पालन करना होगा- महापौर

कानपुर। पुलिस उत्पीड़न और सीटीआई चौराहा गोविंद नगर में पार्किंग स्थल की मांग को लेकर विभिन्न वाहनों के ड्राइवरों ने बुधवार को महापौर प्रमिला पांडे से मुलाकात की। टेंपो चालकों का आरोप था कि पुलिस उनके वाहनों का ना केवल गलत चालान कर रही है बल्कि उनके वाहनों को जबरन सीज भी कर रही है। जिस पर महापौर प्रमिला पांडे ने डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति और वाहन संचालकों को बुलाकर नगर निगम मुख्यालय समिति सभागार में बैठक की।

इस बैठक में महापौर ने टेंपो चालकों को हर हाल में नियमों का पालन करने की हिदायत दी, और कहा टेंपो वाहनों की अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने बताया कि पूरे शहर में 49 वैध टेंपो स्टैंड हैं लेकिन यह टेंपो स्टैंड काफी समय पहले बनाए गए थे। अब शहर की आबादी बढ़ गई है लिहाजा अब वैध टेंपो स्टेण्डों की संख्या बढ़ाई जाएगी। डीसीपी पश्चिम ने कहा कि अगर वाहन चालक नियमों का पालन करेंगे तो पुलिस ना तो परेशान नहीं करेगी और ना ही उनके वाहनों को सीज करेंगी।

महापौर ने कहा कि वाहन चालकों और स्टैंड संचालकों को हर कीमत पर शासन के आदेशों का पालन करना होगा। इस पर सभी जोनल को महापौर पत्र जारी कर जोनों से जानकारी मांगी है कि उनके इलाके में कितने वाहन स्टैंड चल रहे हैं और वह कहां पर है। उन्होंने बताया की शहर में टेंपो वाहन स्टैंडों की संख्या बढ़ाने पर फैसला जल्दी कर लिया जाएगा। जिससे नागरिकों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस मुलाकात में ड्राइवर अखिलेश दुबे, श्याम बाबू,.दीपक कुमार, मनीष कुमार और बबलू वर्मा मौजूद रहे।