कानपुर : वेंडरों का आंतक, ट्रेन पर किया पथराव

कानपुर । स्टेशन पर अवैध वेंडर का तांडव देखने को मिला। पुलिस और की परपरस्ती में पनप रहे अवैध वेंडरों ने बुधवार की देर रात कुशीनगर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पहुंचने को थी। ट्रेन कुछ देर आउटर पर रुक गई, जहां आउटर पर अवैध वेंडरों ने सामान खरीदे जाने और यात्रियों से बहस के बाद पथराव किया। ट्रेन पर पथराव से खिड़कियों के शीशे टूट गए। वायरल हुए वीडियो में यात्री शीशे से घायल होने की बात भी कह रहे हैं।गाड़ी संख्या 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस पर देर रात अवैध वेंडरों ने पथराव कर दिया। सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर 6 पर जब गाड़ी पहुंची, तो इसकी जानकारी हुई। ट्रेन की खिड़की के शीशे टूट गए थे।

ट्रेन के अंदर बड़े पत्थर यात्रियों ने अपने हाथों में दिखाया। यात्रियों ने बताया की आउटर पर जब गाड़ी खड़ी थी, तो कुछ खीरा बेचने वाले लोगों से बहस हो गई। खीरा न खरीदने के कारण उन लोगों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी। ट्रेन के कोच में पत्थर मारे जाने के कारण ट्रेन के शीशे टूट कर अंदर आए, जिससे कई यात्रियों के टूटे हुए शीशे जाकर लग गए।

बता दे कि कानपुर सेंट्रल और आउटर पर अवैध वेंडरों का पूरा सिंडीकेट सक्रिय है जो आउटर से ही ट्रेनों में चढ़ कर अवैध रूप से सामान बेंचते है। स्टेशन परिसर में ये अवैध वेंडर देखे जा सकते है। लेकिन जीआरपी की शह पर ये अवैध वेंडर इतने बेखौफ है कि इन्हें यात्रियों से मारपीट करने में भी डर नहीं लगता है। ट्रेन पर पथराव की घटना से विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें