
नवाबगंज क्षेत्र में 14 अप्रैल को हुई थी सेल्समैन से लूट
कानपुर। 14 अप्रैल को सेल्समैन को कट्टे की बट मारकर लाखों की लूट करने वाले पांचवे अभियुक्त को भी पुलिस ने दबोच लिया। इसके पहले पुलिस ने चार लुटेरों को पकड़ा था।घटनाक्रम के मुताबिक 14 अप्रैल को 8/15 आर्य नगर निवासी पुनीत द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उनके सेल्समैन धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता को एक व्यक्ति ने कट्टे की बट मार कर घायल कर दिया।
साथ ही उससे 2,32,000 रुपये छीन कर भाग गए।डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ती ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश के साथ ही खुलासे के लिए पाँच टीम गठित की, स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच टीम व सर्विलांस की टीम के संयुक्त प्रयास, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्त जावेद उर्फ समीर, राहुल गौतम, दानिश, सलमान, अंकुर का नाम प्रकाश में आया।इसके बाद तलाश में जुटी टीमों को 17 अप्रैल को सफलता मिली। पुलिस टीम ने गंगाबैराज बिठूर रोड से अभियुक्त जावेद उर्फ समीर उर्फ कलुआ पुत्र मो. शरीफ निवासी 117/66 पी ब्लाक काकादेव को पुलिस मुठभेद और दूसरा अभियुक्त राहुल गौतम निवासी काकादेव को चेकिंग के दौरान मैनावती मार्ग बनियापुरवा कट के पुलिया के पास से गिरफ्तार किया था।
इसके बाद पुलिस ने सलमान खान पुत्र मोहम्मद ताज, अंकुर उर्फ अंकुश पुत्र अर्जुन सिंह को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को गंगा बैराज के पास से गिरफ्तार किया उसके पास से 35 हजार रुपये नगद बरामद हुए।मो. दानिश उर्फ छुटके पुत्र इसरत अली निवासी हितकारी नगर काकादेव से 35000 रुपये बरामद हुए।