कानपुर : सजेती मे मुर्दे कर रहे शांति भंग, पुलिस ने किया चालान

कानपुर । घाटमपुर के सजेती थाना के कुआं खेड़ा चौकी क्षेत्र गांव असधना का मुर्दा कर रहा शांति भंग,सजेती थाना की कुआं खेड़ा चौकी पुलिस ने मुर्दे पर शांति भंग की कार्यवाही करके अपनी कार्यशैली से सुर्खियों मे है। अब वह मरा हुआ व्यक्ति मजिस्ट्रेट के सामने पेश होकर जवाब देगा! इस बात कि जानकारी तब हुई जब पुलिस नोटिस लेकर गांव पहुंची। मुर्दे से शांति भंग का डर, नोटिस देख पड़ोसी बोले 15 साल पहले मर गए थे,सजेती पुलिस अपने कारनामें के चलते सुर्खियों मे बनी रहती है। यहां पर पुलिस की कार्यशैली का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव निवासी कृष्णबली ने बताया कि पट्टा कि जमीन को लेकर उनका गांव के ही रहने वाले प्रकाश नारायण, उदयनारायण पुत्रगण उदयनारायण मुकेश पुत्र दयाराम और लालता पुत्र राजाराम से कई वर्ष पहले से विवाद चल रहा था।

पुलिस नोटिस लेकर पहुंची गांव तो हुआ खुलासा

रविवार को सजेती पुलिस मृतक लालता के घर पर नोटिस लेकर पहुंची वहां पर मिले मृतक लालता के बेटे हरीशकर ने पुलिस को बताया कि उनके पिता कि मौत लगभग पंद्रह वर्ष पहले हुई है। अब वह मारा हुआ व्यक्ति मजिस्ट्रेट के सामने पेश होकर जवाब देगा! इस बात से क्षेत्र मे कुआं खेड़ा चौकी पुलिस फ़जीहत हो रही है। हलाकि पुलिस अपनी गलती भी स्वीकार कर रही है। जब इस बात की जानकारी उच्चधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार से जानकारी ली है। सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दरोगा को मृतक ने बेटे हरिशंकर ने पिता कि मौत होने की जानकारी नहीं दी, जिसके चलते गलती से मृतक के नाम शांति भंग की कार्रवाई हुई है।

दरोगा बोले गलती हो गई साहब

मामला अधिकारियों के संज्ञान मे आने के बाद सजेती थाने में काना फूसी शुरू हुई। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार से जानकारी ली तो थानाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी से बात की तो दरोगा ने कहा साहब गलती हो गई। बेटे ने पिता की मौत होने की बात नहीं बताई थी, जिसके चलते शांति भंग की कार्रवाई हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें