कानपुर। ट्रेनिंग के दौरान पीएसी का जवान गंगा की लहरों में समा गया। हादसे की खबर मिलते की जिला कमांडर अधिकारी समेत कई अफसर पहुंचे। जवान के शव को निकाल कर काशीराम पहुंचाया गया। महाराजपुर के ड्योढ़ीघाट में 37वीं वाहिनी पीएसी की एक टुकड़ी कैंप बनाकर गंगा किनारे रहती है। बीच-बीच में जवानों को गंगा की जलधारा में प्रशिक्षित किया जाता है। किसी आपदा या नदी आदि में डूबने के दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए जवानों को प्रशिक्षित किया जाता है।
कुछ दिनों पहले प्रशिक्षण के लिए जवानों की एक टुकड़ी ड्योढीघाट पहुंची थी। शुक्रवार सुबह लगभग 50 जवानों का समूह प्रशिक्षण के लिए गंगा की जलधारा में उतारा गया। दो घंटे के प्रशिक्षण के बाद जब जवान बाहर निकले तो औरैया निवासी 24 वर्षीय प्रहलाद नहीं दिखा।
खोजबीन की गई तो भी कुछ पता नहीं चला। प्रहलाद के प्रशिक्षण के दौरान ही गंगा में डूबने की आशंका है।घटना के बाद बटालियन के जवानों के बीच अफरातफरी मच गई। आनन-फानन जवानों ने गंगा में साथी की तलाश शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज कुलगांव हीमेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा में प्रशिक्षण के दौरान औरैया निवास पीएसी जवान प्रहलाद डूब गया है। पूरी बटालियन डूबे जवान की खोजबीन में लगी रही।