कानपुर : आजादी के अमृत महोत्सव के विजेताओं को प्रबंध निदेशक ने किया पुरस्कृत

कानपुर। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बुधवार को मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए गए। कविता, चित्र और सेल्फ़ी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव‘ के अंतर्गत यूपी मेट्रो ने कविता एवं चित्र के माध्यम से देश के गौरव, उपलब्धियों और स्वतंत्रता सेनानियों के अमर बलिदान के स्मृतिस्वरूप इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था। कानपुर मेट्रो और यात्रियों के बीच के अटूट रिश्ते को दर्शाते ‘सेल्फ़ी विद मेट्रो‘ प्रतियोगिता के लिए भी प्रविष्टियां मंगाई गईं, जिसे कानपुरवासियों का भरपूर समर्थन मिला।इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक केशव ने कानपुरवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य हमारे आपसी संबंधों को और भी प्रगाढ़ बनाते हुए मेट्रो को लोगों के बीच और भी लोकप्रिय बनाना है। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि महिलाएं और बच्चे भी यात्रा के लिए मेट्रो का प्रयोग कर रहे हैं।आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत गणतंत्र दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया।आगे भी हम ऐसे आयोजन करते रहेंगे। सेल्फ़ी विद मेट्रो के विजेताओं के फोटो मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शित किए गए हैं। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं की पेंटिंग्स भी कानपुर मेट्रो के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर प्रदर्शित की जाएंगी।

इस अवसर पर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी और उनके परिजन, शिक्षक व उत्तर प्रदेश मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट