कानपुर देहात। शिवली के बाघपुर चौकी में तैनात एक सिपाही ने शनिवार दोपहर चौकी इंचार्ज के सरकारी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। मृतक सिपाही के आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को जानकारी देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से हरदोई निवासी महेन्द्र पाल वर्मा (43) शिवली के बाघपुर चौकी में सिपाही के पद पर तैनात था।
महेन्द्र बीते एक साल पूर्व बाघपुर चौकी में आया था। शिवली इंस्पेक्टर सुशील कुमार के मुताबिक महेन्द्र शनिवार दोपहर करीब एक बजे चौकी इंचार्ज केपी सिंह व स्टाॅफ के साथ दोपहर में खाना खाया। कुछ देर बाद चौकी में तबीयत खराब होने की बात कहते हुए अपने कमरे में चला गया, जहां सिपाही के कमरे में चौकी इंचार्ज केपी सिंह की सरकारी रिवॉल्वर रखी थी। इस दौरान सिपाही ने चौकी इंचार्ज की सरकारी रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
शाम करीब चार बजे सिपाही के चौकी में न पहुंचने पर स्टाफ कर्मी जब उसका हाल जानने कमरे पहुंचे तो कमरे का नजरा देखकर उनके होश उड़ गये। सिपाही का शव कमरे में लहुलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गये। पुलिस ने मामले की जानकारी उच्च आधिकारियों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवली थानाप् रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि सिपाही बीते चार पांच दिनों से किसी बात को लेकर डिप्रेशन में था। इसके चलते उसे नींद नहीं आती थी और वह नींद की दवा भी खाता था। उन्होंने बताया कि डिप्रेशन की वजह पूछताछ के दौरान घरेलू की बात सामने आ रही है। मृतक सिपाही के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हो सकेगी।