कानपुर : अपने बयानों से पलटी पीड़िता, दरोगा पर लगाये थे अश्लीलता के आरोप

कानपुर। चौकी इंचार्ज पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाने वाली युवती अपने बयान में दस घंटे बाद ही पलट गयी। उसने पुलिस को बताया कि कार्यवाही न होने से आहत होकर चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाये थे। बदले में पुलिस ने उसे रिटर्न गिफ्ट देते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पुलिस मामले की विवेचना में जुट गयी है। दरअसल पुलिस के अनुसार नवाबगंज केसा कालोनी में रहने वाली एक युवती ने प्रेमी पर कोल्ड ड्र्रिंक पिलाकर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था।

पुलिस ने तहरीर मिलने के पांच दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया था। गुरूवार को युवती ने पुलिस आयुक्त को एक अलग तहरीर दी जिसमें दरोगा प्रशांत पर आरोप लगाया कि उन्होंने रेप के दौरान निरोध लगाया या नहीं जैसे शब्दों का प्रयोग किया है। पुलिस अफसरों ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

आरोप लगाने के दस घंटे बाद ही युवती अपने बयान से पलट गयी तो पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने खंडन भी जारी कर दिया। वहीं दरोगा को बचाने के लिये युवती का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि युवती के साथ मिलकर पुलिस प्रताड़ित कर रही है। जबकि युवती और युवक के कई साल से प्रेम सम्बंध थे अब उनसे लाखों रूपये की डिमांड की जा रही हे। वहीं बड़ा सवाल उठता है दारोगा पर आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ पुलिस ने क्यों नहीं कार्रवाही की अगर उसने झूठी शिकायत की थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में बैकफूट पर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें